राजकोट से महाकाल मंदिर दर्शन करने आये श्रद्धालु सामान चोरी हुआ। श्रद्धालु ने गुजरात से ही ई एफआईआर दर्ज कराई है। गुजरात राजकोट एसपी कार्यालय के सामने रहने वाले दिलीप पंड्या 38 वर्ष 21 दिसंबर को महाकाल मंदिर दर्शन करने आये थे। इस दौरान दो दिन तक उज्जैन स्थित चिंतामन , मंगलनाथ ,काल भैरव के दर्शन कर 24 तारीख को महाकाल मंदिर के दर्शन करने के बाद स्टेशन जाने के लिए निकला ही था की मुँह पर कपडा बांधे आये युवक ने रोक कर हथियार दिखाकर मेरे पास से सोने की चेन , चांदी की अंगूठी, आईफोन छीन लिये।करीब 55000 हजार का सामान छीनकर युवक ले गया।
युवक ने बताया कि मैं अकेला था इस कारण विरोध नहीं कर पाया ।राजकोट पहुंचकर ईएफआईआर से महाकाल थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में चोरी का केस दर्ज किया है। एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने कहा की सीसीटीवी दिखा रहे है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
दिलीप भाई पंड्या ने बताया की कई वर्षों से उज्जैन दर्शन करने आता रहता हूँ लेकिन पहली बार मेरे साथ ऐसी घटना हुई है।