मंदसौर में शिक्षकों का जल सत्याग्रह:- नियुक्ति के इंतजार में उलझे शिक्षक, शिवना नदी में सत्याग्रह करके सरकार को दी चेतावनी

मंदसौर में शिक्षक चयन प्रक्रिया के बाद नियुक्ति को लेकर परेशान हैं। संविदा शिक्षा भर्ती परीक्षा के बाद चयनित शिक्षकों ने आज पशुपतिनाथ के घाट पर शिवना नदी में जल सत्याग्रह कर सरकार को चेतावनी दी।

शिक्षिका किरण परिहार ने बताया कि 2018 में वर्ग 1 और 2 की शिक्षक वर्ग भर्ती परीक्षा की गई थी। इसमें प्रदेश के करीब 8,600 चयनित शिक्षकों की अब तक नियुक्ति नहीं दी गई है। मंदसौर में चयनित शिक्षकों की संख्या करीब 100 है। चयन होने के बाद से ही जिले के तमाम शिक्षक नियुक्ति को लेकर लगातार प्रयास कर रहे हैं। लेकिन सरकार ने अब तक इन शिक्षकों को नियुक्त नहीं किया।

लिहाजा बसंत पंचमी में चयनित शिक्षकों ने सरकार को जगाने के लिए भगवान पशुपतिनाथ के निकट घाट पर शिवना नदी में जल सत्याग्रह कर सरकार को जगाने की कोशिश की। शिक्षकों का कहना है कि सरकार अगर जल्द ही उन्हें नियुक्ति नहीं देती है तो वह आगे आंदोलन की राह पकड़ेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here