नर्मदा प्राकट्योत्सव पर्व पर शहर के कई मार्गों पर भारी वाहनों से आवाजाही पर रोक रहेगी। नर्मदा तटों तक सुगम आवागमन व श्रद्धालुओं को परेशानी से बचाने के लिए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक प्लान बनाया है।
जिसके चलते नर्मदा के ग्वारीघाट, तिलवाराघाट व भेड़ाघाट तट तक आवागमन के लिए भारी वाहनों पर रोक लगा दी गई है। ग्वारीघाट मार्ग पर रहवासी क्षेत्रों की गली कुलियों से वाहनों को बाहर नहीं निकाला जा सकेगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजय अग्रवाल ने बताया कि श्रद्धालुओं के नर्मदा तटों तक आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है।
ग्वारीघाट:
-मेट्रो बसों के अलावा सभी प्रकार के भारी सवारी व लोडिंग वाहन रामपुर चौक तक ही जा सकेंगे।
-दो पहिया व चार पहिया वाहनों से रामपुर चौक से बिग बाजार सुखसागर वैली होते हुए आवागमन किया जा सकेगा। नशामुक्ति केंद्र व यूनियन बैंक के बाजू से एवं अवधपुरी कालोनी होते हुए आयुर्वेदिक कालेज पार्किंग परिसर (दशहरा मैदान) गेट नंबर-1 तक पहुंचा जा सकेगा। बिलहरी, तिलहरी मंडला की तरफ आने वाले वाहनों की कालीधाम, भटौली कुंड होते हुए गीताधाम के सामने मैदान में पार्किंग की जा सकेगी।
-सभी प्रकार के वाहन दशहरा मैदान गेट नंबर-2 से बाहर निकाले जा सकेंगे। आयुर्वेदिक कालेज से गीताधाम, मरघटाई मोड़, भटौली कुंड, कालीधाम, छिवला, तिलहरी, जेडाक्स कालेज होते हुए तिलहरी क्रासिंग, बिलहरी, पेंटीनाका पहुंचेंगे।
-मेट्रो बसें रामपुर चौक, बिग बाजार, खंदारीनाला, अवधपुरी से सिद्धगणेश मंदिर तक जा सकेंगी। सिद्धगणेश मंदिर परिसर में सवारियों को उतारकर इसी मार्ग से वापस लौटेंगी। रामपुर से सिद्धगणेश मंदिर तक रास्ते में सवारियों बस से उतारने व बैठाने पर रोक रहेगी। श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने पर मेट्रो बसें होटल आकाशगंगा के सामने खेल मैदान तक ही जा सकेंगी।
-समस्त सवारी आटो रामपुर चौक, बिगबाजार से रेतनाका तक जा सकेंगे। जहां से पुराने रेलवे ट्रैक से होते हुए रामलला मंदिर तक जा सकेंगे। सवारियों को उतारकर इसी मार्ग से वापस आना होगा। मार्ग में कहीं भी सवारी बैठाने व उतारने की अनुमति नहीं होगी। भीड़ बढ़ने की स्थिति में आटो साईं मंदिर मोड़ पोलीपाथर तक ही जा सकेंगे।
-रामलला मंदिर से झंडा चौक, साकेतधाम, बर्मन मोहल्ला, जिलहरी मोड़, आयुर्वेदिक संस्थान के सामने तथा ग्वारीघाट के आसपास की सभी गलियों को नो व्हीकल जोन बनाया गया है। स्थानीय रहवासियों को उक्त गलियों से दो पहिया व चार पहिया निकालने की अनुमति नहीं होगी।
-गोराबाजार, बिलहरी, तिलहरी, अथवा बरेला की ओर से आने वाले बड़े लोडिंग वाहन तिलहरी मोड़ से भटौली होकर कालीधाम या ग्वारीघाट मार्ग पर नहीं जा सकेंगे।
ग्वारीघाट की पार्किंग व्यवस्था-आयुर्वेदिक कालेज दशहरा मैदान, गीताधाम के सामने मैदान।
भेड़ाघाट-
-सगड़ा बायपास की ओर से जाने के लिए मेट्रो बसों के अलावा सभी प्रकार के भारी व लोडिंग वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
-सगड़ा बायपास की ओर से आने वाली मेट्रो बसें एवं सवारी आटो चौकीताल से लम्हेटाघाट होकर भेड़ाघाट हाईस्कूल भड़पुरा तिराहा तक जा सकेंगे।
-भेड़ाघाट चौराहे की ओर से जाने के लिए मेट्रो बसों के अलावा सभी प्रकार के भारी सवारी व लोडिंग वाहन सरस्वतीघाट मार्ग पर नहीं जा सकेंगे।
-भेड़ाघाट चौराहे की ओर से आने वाली सभी मेट्रो बसें, आटो भेड़ाघाट जनपद पंचायत मैदान तक जा सकेंगे।
भेड़ाघाट की पार्किंग व्यवस्था-
समस्त बड़े वाहन-भेड़ाघाट पुलिस लाइन पार्किंग मैदान। दो पहिया व हल्के चार पहिया वाहन-हरे कृष्ण आश्रम के सामने जनपद पंचायत भेड़ाघाट एवं हेलीपैड मैदान।
तिलवाराघाट-
1-शहर से आने वाले सभी प्रकार के बड़े व मध्यम वाहन त्रिपुरी चौक, मेडिकल कालेज अस्पताल, शास्त्रीनगर से सगड़ा तिराहा तक जा सकेंगे। जहां से दाएं मुड़कर सगड़ा बायपास होकर जा सकेंगे।
2-सिवनी की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के बड़े व मध्यम वाहन तिलवारा पुल से शहर की तरफ नहीं जा सकेंगे। सगड़ा बायपास से सगड़ा चौराहा, शास्त्रीनगर, मेडिकल कालेज अस्पताल होकर जाएंगे।
तिलवारा घाट की पार्किंग व्यवस्था-
लिटिल वल्र्ड स्कूल मैदान व तिलवारा नया पुल के नीचे।