श्रीराम चौक से ढ़ोल-नगाडे़ के साथ शोभायात्रा निकालते हुए।
1857 के क्रांतिकारी एवं समूचे मालवा क्षेत्र धार के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद महाराणा बख्तावर सिंह राठौर के 165 वें बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन का किया गया। इस दौरान श्रीराम चौक से ढ़ोल-नगाडे़ के साथ शोभायात्रा भी निकाली गई। साथ ही रक्तदान शिविर का भी अयोजित किया गया ।
ज्ञात हो कि स्वराज अमृत महोत्सव समिति, बख्तावर फाउंडेशन, ग्राम पंचायत अमझेरा एवं नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा आयोजित किये जा रहे हैं। जिसमें प्रखर वक्ता एवं राष्ट्रवादी संत महंत घनश्याम दास जी महाराज के साथ स्वराज अमृत महोत्सव समिति, बख्तावर फाउंडेशन के सदस्य, ग्राम पंचायत अमझेरा, जनप्रतिनिधिगण एवं नगर जन सम्मिलित हुए। यात्रा महल परिसर पहुंची जहां पहले महाराणा बख्तावर सिंह जी की घुड़सवार प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ध्वज की पूजन अर्चना कर किले पर फहराया गया।
इसी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमझेरा पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें लक्ष्य से अधिक 86 यूनिट रक्तदान किया गया। इसके एक दिन पूर्व उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव महल परिसर पहुंचे एवं महाराणा बख्तावर सिंह जी की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये एवं माता नागणेचा के दर्शन किए थे। इस मौके पर बख्तावर फाउंडेशन के सदस्यों के द्वारा विद्यालय के नामकरण को लेकर बात रखी गई जिस पर मंत्री दत्तीगांव के द्वारा अधिकारियों से चर्चा कर शीघ्र ही नामकरण करने का आश्वासन दिया