क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन ,मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष

0
125

भोपाल :- एकता स्पोर्ट्स क्लब पिपरिया के द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । जिसके समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह चौधरी उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने की इस अवसर पर क्रम सह खिलाड़ियों का परिचय लिया । खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए क्षेत्रीय विधायक ने बोलिंग की जिस पर किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने एक ही बाल पर चौका मारा । जिसके पश्चात उपस्थित लोगों एवं खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए चौधरी दर्शन सिंह ने कहा कि हमारे देश की अंडर-19 टीम ने वर्ल्ड कप जीता है । इसके लिए हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं । हमें खेल स्पर्धा के लिए संगठित होकर खेलना चाहिए । इससे क्षेत्र और समाज में एक अलग ही पहचान बनती है। आप अच्छा खेले अपने पूर्वजों का शहर का और इस देश का नाम रोशन करें । चाहे जो भी क्षेत्र हो सब को उच्च शिखर तक ले जाने के लिए एक लगन होना चाहिए। बनखेड़ी एवं पिपरिया टीम को हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं ।

इस अवसर पर एकता स्पोर्ट्स क्लब पिपरिया के अध्यक्ष बलराम सिंह बैस संरक्षक संयोजक व्ही एस चौहान नवनीत नागपाल सचिव अरविंद शर्मा वरिष्ठ राजेंद्र जी हरदेनिया अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात कुमार चौधरी , किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा , पवन वालिया भगवत पटेल अनिल पटेल दिनेश पटेल , मुकेश जायसवाल गोपाल शर्मा मार्शल बमोरिया राजेन्द्र विश्वकर्मा अभिषेक गुप्ता सुब्रत लाहिरी राजेश दुबे भगवानदास अग्रवाल , राकेश मालपानी , सुधीर बिल्लोरे , अजीत मेनन , धर्मेन्द्र बल्दुआ , आनंद सोडानी कार्यकारिणी राजेन्द्र पालीवाल , अखिल राय , विक्रम सिंह राजपूत , प्रवीण सिंह , हरीश मालपानी , कमलेश उमरे , गिरधर मल्ल राजीव दुबे रामनारायण राजोरिया , फहीम अबदुल्लाह , सुनील दुबे , आलोक गौर , शैलेन्द्र मालवीय , उमेश बरैया , सुनील गुप्ता अभयसिंह राजपूत , सूरज राजपूत , उदयसिंह राजपूत , प्रीतम पूर्विया , अभिषेक श्रोती , नितिन चौहान , शैलेन्द्र श्रीवास दीपक साहू . शिवा रैकवार , हिमांशु त्रिवेदी की उपस्थिति रही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here