नई शिक्षा नीति लागू हाेने के बाद पहली बार हाेने वाली यूजी के परंपरागत काेर्स की परीक्षा में एग्जाम व मूल्यांकन का नया सिस्टम लागू कर दिया गया है। अब बीकॉम, बीए और बीएससी प्रथम वर्ष की परीक्षा में मूल विषयाें में थ्याेरी का परचा 80 के बजाय 70 अंकाें का हाेगा, जबकि आंतरिक मूल्यांकन 20 के बजाय 30 अंकाें के हाेंगे।
यूनिवर्सिटी काे मई में हाेने वाली परीक्षा में यही सिस्टम लागू करना हाेगा। खास बात यह है कि क्लास में अटेंडेंस के भी 10 अंक मिलेंगे। फिलहाल काेविड-19 की परिस्थितियाें में इसमें ऑनलाइन क्लास की अटेंडेंस काे भी शामिल किया जाएगा। रिजल्ट 100 अंकाें के आधार पर ही तैयार हाेगा।
ऐसे लागू हाेगा सिस्टम
- थ्याेरी परीक्षा- 70 अंक की हाेगी। पास हाेने के लिए 23 अंक लाना हाेंगे। एक्जाम यूनिवर्सिटी आयाेजित करेगी। इसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न, लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों की शृंखला रहेगी।
- आंतरिक मूल्यांकन- 30 अंकाें का हाेगा, न्यूनतम 10 अंक लाना हाेंगे आंतरिक मूल्यांकन कॉलेज स्तर पर हाेगा। इसमें 10 अंकाें की क्लास में प्रश्नाेतरी हाेगी। 10 अंक क्लास में उपस्थिति के रहेंगे। जबकि 10 अंक असाइंमेंट के रहेंगे।