धरमपुरी में स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना में शामिल दोनों बदमाश कुछ सालों पहले इसी स्कूल में पढ़ाई करते थे। आरोपी मौज-मस्ती के लिए चोरी की वारदात करने लगे। छोटी घटनाओं में सफलता मिली तो बड़ी वारदात करने लगे। चोरों ने जिस स्कूल में पढ़ाई की, उसे भी नहीं छोड़ा। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत का सामान भी जब्त किया है।
लुन्हेरा गांव में हाई सेकेंडरी स्कूल की कंप्यूटर लैब से कुछ दिन पूर्व चोरी हो गई थी। यहां से कंप्यूटर सहित एलईडी 20 अक्टूबर 2021 को चोरी गया था। धरमपुरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक एलईडी बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। पुलिस ने हरे सिंह पिता सरदार और कालू पिता बवडी को कपड़ा। इनके पास से 10 कंप्यूटर, एक एलईडी बरामद की।