भव्य चुनरी यात्रा निकालकर मां माही को ओढाई 351 फीट लंबी चुनरी

0
148

25वीं माही पंचक्रोशी पदयात्रा के शुक्रवार को भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई। चुनरी यात्रा इंदौर-अहमदाबाद मार्ग स्थित माताजी मंदिर से शुरू हुई जो नगर भम्रण करते हुए माही तट पहुंची। जहां मां माही का पूजन कर 351 फीट लंबी चुनरी ओढ़ाई गई। शनिवार सुबह माही तट स्थित बलदेव हनुमान मंदिर पर हवन पूजन कर झंडे की बोली के पश्चात पांच दिवसीय पंचक्रोशी पदयात्रा शुरू होगी।

चुनरी यात्रा में महंत मंगलदास आदि साधु संतों के साथ समिति अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। ये सभी मां की चुनरी को हाथों में थामे जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा माही तट पहुंची जहां मां माही का पूजन कर मां को चुनरी ओढ़ाई गई। चुनरी यात्रा के दौरान एसडीएम बीएस कलेश, एसडीओपी आरएस मेडा सहित थाने का पुलिस बल मौजूद रहा। पांच दिवसीय पदयात्रा में निमाड, मालवा आदि स्थानों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुगणों का वाहनों के माध्यम से आने का सिलसिला लगातार जारी रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here