आगर जिले में शनिवार को यहां होगा 15 से 17 वर्ष तक के युवाओं का टीकाकरण


किशोर बालक-बालिकाओं के टीकाकरण के लिए शनिवार को एक दिवसीय टीकाकरण महा-अभियान आयोजित किया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी राजेश गुप्ता ने कहा कि सभी किशोर बालक-बालिका अपने नजदीकी केंद्रों पर टीकाकरण अवश्य कराएं।

शनिवार को आगर विकासखंड में निपानिया बैजनाथ, जमुनिया, कसाई देहरिया, बिजनाखेड़ी, घुरासिया, बाजना, झलारा, मलवासा, पचेटी, चाचाखेड़ी, नान्याखेड़ी, हरगनखेड़ी, इकलेरा, पिपलोनकलां, जेतपूरा, पिपलोन खुर्द, ढ़ोटी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांदनगांव, शासकीय हाई स्कूल कानड़, शासकीय हाई स्कूल गुंदीकलां, शासकीय हाई स्कूल भ्याना, हाई स्कूल सूंतड़ा, शासकीय हाई स्कूल पालडा तथा मोबाइल टीम क्रमांक-01, 02, 03 तथा नगर पालिका आगर में टीकाकरण किया जाएगा। जिले में कोविड-19 संक्रमण से नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए अब तक 9 लाख 46 हजार 165 डोज लगाए जा चुके है। कुल डोज में प्रथम डोज 4 लाख 81 हजार 738, द्वितीय डोज 4 लाख 60 हजार 230 व प्रिकॉशन डोज 4 हजार 197 लगाए गए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles