15 फरवरी को दो ट्रेन प्रभावित रहेगी। ट्रेन प्रभावित होने से इन ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी उठाना पड़ सकती है। ट्रेन प्रभावित होने का कारण बोलाई-अकोदिया स्टेशनों के बीच इंजीनियरिंग, ट्रैक्शन और मशीन संबंधी काम है। इन कामों के चलते पांच घंटे का मेगा ब्लॉक रहेगा। मेगा ब्लॉक के चलते दो ट्रेन निरस्त रहेगी।
मेगा ब्लॉक के कारण ये ट्रेन रहेगी निरस्त –
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के उज्जैन-भोपाल सेक्शन के बोलाई-अकोदिया स्टेशनों के बीच इंजीनियरिंग, मशीन और ट्रैक्शन कामों के लिए 15 फरवरी को 5 घंटे मेगा ब्लॉक लिया है। इस कारण ट्रेन संख्या 19339 दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस 15 फरवरी को उज्जैन स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और उज्जैन-भोपाल के बीच निरस्त रहेगी और ट्रेन संख्या 19324 भोपाल- डॉ अंबेडकर नगर एक्सप्रेस, 15 फरवरी को निरस्त रहेगी।
यात्रियों को हो सकती परेशानी
दोनों ट्रेनों के प्रभावित होने के कारण 15 फरवरी को इन ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यात्रियों के इन ट्रेनों के बजाए दूसरे साधन का उपयोग करना पड़ सकता है।