उज्जैन जिले के नरवर में तेज गति से आ रही यात्री बस पेड़ से टकरा जाने के कारण चार यात्री घायल हो गए। ग़नीमत रही की बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी। दरअसल देवास से उज्जैन की और जाने वाली वाल्मीकि बस नरवर के समीप बीच रास्ते में गाय को बचाने के चलते असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें चार यात्रियों के घायल होने की सूचना पर पुलिस व एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों को उज्जैन के जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए पहुंचाया!
बस क्रमांक MP41 P5195 देवास जिले से उज्जैन की और आ रही थी, नरवर पुलिया के समीप अचानक से गाय के बीच मे आ जाने से उसे बचाने में बस पेड़ से टकरा गई! हालांकि कोई जन हानि नहीं हुई जो यात्री घायल है उन्हें समय पर जिला चिकित्सालय पहुँचा दिया गया जहां पर घायलों का उपचार जारी है! नरवर थाना पुलिस ने बताया की ड्राइवर मौके से फ़रार हो गया है, अन्य यात्रियों को सुरक्षित दूसरी बस में रवाना किया गया है