उज्जैन । उज्जैन जिला धार्मिक नगरी के नाम से जाना जाता है चिंतामन गणेश मंदिर के जवासिया चौराहे पर रोड से सटाकर लगी है मांस की दुकानें जिसके आस ही स्कूल है जहां से बच्चों का आना जाना होता है चौराहे पर शनि भगवान का मंदिर है बस से आने जाने वाले यात्रियों के लिए यात्री प्रतीक्षालय है आए दिन चौराहे पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है जबकि 500 मीटर दूर चिंतामन थाना स्थित है उसके बावजूद मेन चौराहे के रास्ते पर अवैध रूप से मास की दुकानों लगी हुई है जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से निभा नहीं रहे है जिसके कारण ग्रामीण नागरिक काफी परेशान है।