लग्जरी कारों के सिक्योरिटी सिस्टम को छठी फेल शेरसिंह की चुनौती, 5 मिनट में हैक, 8 मिनट में चोरी

शेरसिंह ने पुलिस को भी उनकी चेकिंग की कमजोरी बताई।

लग्जरी कारों की चोरी में पकड़ा गया करौली राजस्थान का शातिर कार चोर शेरसिंह मीणा छठी फेल है, लेकिन वह लग्जरी कार कंपनियों के हाई टेक सिक्योरिटी सिस्टम को चुटकियों में हैक कर लेता है। लसूड़िया थाने पर सोमवार को उसने लाइव हैकिंग करके दिखाई। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में आसानी से मिलने वाले एक डिवाइस की मदद से महज 5 मिनट में लग्जरी कार का सिक्योरिटी सिस्टम हैक कर उसका सॉफ्टवेयर अपडेट किया व ओरिजिनल चाबी डिसेबल कर नई चाबी भी बना दी।

उसने दावा किया कि आठ मिनट में वे बड़ी से बड़ी गाड़ी चुराकर निकल जाते थे। भागने में कोई दिक्कत इसलिए नहीं आती, क्योंकि पुलिस बड़ी गाड़ियां कभी रोकती ही नहीं है। शेरसिंह जो डिवाइस इस्तेमाल कर रहा है, उसकी कीमत 30 हजार से एक लाख रुपए तक है। हालांकि सामान्य डिवाइस 3 से 8 हजार में भी मिल जाते हैं।

यूपी के मैनपुरी, कानपुर और भरतपुर में कटती हैं गाड़ियां

शेरसिंह के अनुसार, लग्जरी कारों की कटिंग यूपी के कुछ शहर जैसे मैनपुरी, कानपुर और राजस्थान के भरतपुर में होती है। यहां कारों के पार्ट्स टुकड़ों में बेचे जाते हैं। कटिंग करने वाली कई गैंग सक्रिय हैं। इनके कनेक्शन ऑटो पार्ट्स डीलरों से हैं जो डिमांड पर पार्ट्स उपलब्ध कराते हैं।

मिनटों में जीपीआरएस सिस्टम भी नष्ट कर देते, जिससे गाड़ी की लोकेशन ट्रेस ही नहीं होती

1. शेरसिंह के अनुसार, वह किसी भी पिन या तार से कार के अंदर से लॉक खोल लेता है। इससे कार में अलर्ट भी नहीं आता। 2. उसके पास नोएडा से खरीदी (ओएसडी स्टार-की मास्टर 5) मशीन हैं। जो कार के सॉफ्टवेयर को रीड कर डुप्लीकेट चॉबी बना देती है।

3. कार अंदर से अनलॉक होते ही साथी प्रदीप व गुट्टा डेश बोर्ड खोल दो तारों को मशीन से जोड़कर सॉफ्टवेयर को स्कैन कर लेते हैं। 4. मशीन से सिक्योरिटी सिस्टम फारमेट या डिसेबल कर 4 मिनट में नए कोड से री-अपडेट करते। 5वें मिनट में GPRS सिस्टम नष्ट कर देते। 5. एक मास्टर की भी बना लेते। इसमें नए कोड व की-पासवर्ड अपडेट कर नए सिरे से सिस्टम को रीलोड कर कार को चुरा लेते हैं। 6. कार ओपन होते ही बिना सायरन स्टार्ट हो जाती। शेरसिंह दूसरी कार से निकल जाता और साथी कार कहीं खड़ी कर देते। 7. कार की नंबर प्लेट बदल कर उस पर खुद का नया फास्टैग लगा कार को आसानी से शहर से बाहर ले जाते। पुलिस बड़ी गाड़ी रोकती नहीं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles