बस स्टैंड की जमीन बेचने के लिए बदलेगा लैंड यूज, 1.43 लाख वर्गफीट से ज्यादा मिश्रित यूज में बिकेगी

रेलवे स्टेशन के पास स्मार्ट सिटी बस स्टैंड की जमीन का लैंड यूज (भूमि उपयोग परिवर्तन) बदलकर बेचा जाएगा। मप्र नगर तथा ग्राम निवेश (टीएंडसीपी) के संचालनालय ने इसके लिए 15 दिन मे दावे-आपत्ति मांगे हैं। महलगांव एवं थाटीपुर क्षेत्र के 8 सर्वे नंबरों की 1 लाख 42 हजार 807 वर्गफीट जमीन का लैंड यूज अब मिश्रित करने की तैयारी की जा रही है। अभी ये यूज व्यवसायिक एवं बस स्टैंड के नाम से खसरों में दर्ज है।

विभाग के सह संचालक आयुक्त मुकेश चंद गुप्ता ने इसके लिए विज्ञप्ति जारी की है और उसमें स्पष्ट किया है कि जिस किसी को भी इस पर कोई आपत्ति है तो वह अगले 15 दिन में विभाग के समक्ष दावा-आपत्ति प्रस्तुत करे। ये समय बीतने के बाद किसी प्रकार की आपत्ति या दावे को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

यह है जमीन, जिसका बदला जाएगा लैंड यूज

महलगांव के सर्वे नंबर 525 से 531 तक की 11 हजार 922 वर्ग मीटर यानी कि 1 लाख 28 हजार 229 वर्गफीट जमीन।

थाटीपुर के सर्वे नंबर 47 की 1350 यानी कि 14 हजार 526 वर्गफीट जमीन।

नए बस स्टैंड के लिए स्थान की तलाश

इस स्टैंड से स्मार्ट सिटी की बसों का संचालन किया जाता है और नगर निगम के वाहन भी खड़े होते हैं एवं ननि का पेट्रोल-डीजल पंप भी यहीं मौजूद है। ये जमीन बिकने के बाद स्मार्ट सिटी बसों के संचालन की व्यवस्था के लिए दूसरे स्थान पर स्टैंड तैयार किया जाएगा। जिसके लिए अलग-अलग जगहों को लेकर विचार चल रहा है। शर्मा फार्म रोड पर आईएसबीटी प्रस्तावित है। जहां से बसों का स्मार्ट सिटी एवं अन्य बसों का संचालन भविष्य में किया जाएगा।

जमीन के लिए विभागों ने दावे-आपत्ति मांगे हैं

महलगांव एवं थाटीपुर के सर्वे नंबरों की जमीन पर बस स्टैंड बना हुआ है। ये जमीन अभी व्यवसायिक एवं बस स्टैंड के नाम से दर्ज है। जिसका लैंड यूज बदला जाना है। उसी के लिए विभाग ने दावे-आपत्ति मांगे हैं।
-वीके शर्मा, संयुक्त संचालक/ नगर तथा ग्राम निवेश ग्वालियर

इन सरकारी संपत्तियों की होगी नीलामी, पोर्टल पर दर्ज

  • मप्र वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन की 2 संपत्ति-3062 वर्ग मीटर का गोदाम, टी-4 व टी-5 गोदाम 2010.96 वर्ग मीटर एरिया में पड़ाव पर।
  • राजस्व विभाग की भाटखेड़ी में सर्वे नंबर 33/2 की 0.533 हेक्टेयर कृषि भूमि।
  • डबरा में नजूल भूमि पर बस स्टैंड। एरिया 2850 वर्ग मीटर।
  • मॉडल टाउन के पास चारागाह की जमीन। एरिया 5.663 हेक्टेयर आवासीय।
  • कॉस्मो आनंदा चरनोई, गैरमुमकिन बंजर जमीन। एरिया 0.663 हेक्टेयर आवासीय।
  • हाईवे पर ज्योति ढाबे के पास चरनोई गैरमुमकिन बंजर जमीन। एरिया 3.97 हेक्टेयर हरित पट्‌टी, बायपास मार्ग कृषि भूमि।
  • अल्फा नगर में पहाड़ के रूप में दर्ज राजस्व भूमि। एरिया 0.787 हेक्टेयर आवासीय।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles