टेंडर होंगे, बजट कम इसके इस साल शुरू नहीं हो पाएगा काम

धौलपुर से बीना के बीच 321 किमी चौथी रेल लाइन बिछाने के लिए 4870 करोड़ रुपए की राशि बजट में मंजूर की जा चुकी है, लेकिन काम शुरू नहीं हो पाएगा। इसका कारण अभी पहले डिटेल एस्टीमेट रिपोर्ट की मंजूरी रेलवे के वित्त विभाग द्वारा दी जाएगी। इसके बाद ही रेलवे टेंडर जारी करेगा। नए वित्त वर्ष 2022-23 के लिए मात्र 10 करोड़ रुपए की बजट में मंजूरी मिली है। यह बजट कम है। इससे अभी इस साल केवल रेलवे टेंडर ही करवा पाएगा।

जबकि काम देरी से शुरू होगा। 2023 तक तीसरी लाइन का प्राेजेक्ट पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यह काम बिरला नगर से बानमोर, अनंतपेठ से डबरा के बीच काम पूरा होने की ओर है। झांसी मंडल के पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने कहा, एस्टीमेट मंजूर होने के बाद ही टेंडर जारी होंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles