शिवपुरी पुलिस ने लोन का झांसा देकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी “मुख्यमंत्री लोन योजना” से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करता था। ठग ने एक व्यक्ति को झांसे में लेने के फेर में उसके दस्तावेज लेकर बाइक फाइनेंस करा ली। पीड़ित पुलिस के पास पहुंचा तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने ठग के घर से 12 बाइक बरामद की है।
यह है पूरा घटनाक्रम
3 फरवरी को पीड़ित निवासी गोपालपुर गांव ने गोपालपुर पुलिस को फर्जीवाड़े की शिकायत की थी। उसने बताया कि गांव के उत्तम धाकड़ ने मुझे 1 लाख रुपए का मुख्यमंत्री योजना के तहत लोन मंजूर कराने का झांसा देकर धोखाधड़ी की है। उसने धोखे से मेरे दस्तावेज लेकर प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से पर्सनल लोन की जगह बाइक फाइनेंस करवा ली है। उसे बाइक भी नहीं मिली है। फाइनेंस कंपनी वाले घर पर आए तो मुझे फर्जीवाड़े का पता चला। आरोपी उत्तम को पुलिस ने पकड़ा तो पूरे मामले का खुलाया हुआ। आरोपी के पास से 80 हजार कीमत की बाइक जब्त की है। तलाशी लेने पर उसके घर से 11 बाइक और दस्तावेज मिले हैं।