उज्जैन ।भारत सरकार की एफटीएल (फ्रि ट्रेड लायसेन्स) योजनान्तर्गत उचित मूल्य की दुकानों से 5 किलोग्राम के छोटे रिटेल सिलेण्डर उपलब्ध कराने की योजनान्तर्गत स्टेक होल्डर तेल विपणन कंपनी, कंपनी का वितरक डीलर एवं उचित मूल्य की दुकानदार/खुदरा बिक्री केन्द्र बनाये गये है। 5 किलोग्राम के एफटीएल के छोटे गैस सिलेण्डर के वितरण का विधिवत शुभारंभ नरवर उचित मूल्य की दुकान एवं विवेकानंद भण्डार उज्जैन तथा आदर्ष उपभोक्ता भण्डार बड़नगर से आज किया गया।
जिला आपूर्ति नियंत्रक उज्जैन द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में दुकानों का चयन कर 1 मार्च तक अधिक से अधिक दुकानों से ऑयल कंपनी का अनुबंध कराकर 5 किलोग्राम सिलेण्डर की बिक्री को प्राथमिकता से क्रियान्वयन किया जावेगा ।उचित मूल्य की दुकान के विक्रेता को राषन वितरण के साथ-साथ गैस सिलेण्डर दुकान से उपभोक्ताओ को बिक्री करने पर प्रति सिलेण्डर लगभग 45/-रूपयें की अतिरिक्त आय एवं कार्य मिल सकेगी।
इस अवसर पर जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री मोहन मारू*, श्री एस0आर0 बर्डे सहायक आपूर्ति अधिकारी, श्री चंद्रशेखर बारोड़ व श्री नागेष दायमा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी उज्जैन तथा आईओसीएल के सेल्स ऑफीसर श्री कमलेश असोरिया, महाकाल गैस एजेंसी के संचालक आलोक एरन, नरवर गैस एजेंसी के संचालक रितुराजसिंह झाला उपस्थित थे।