थाना चिमनगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता दो पृथक-पृथक स्थानों पर मादक पदार्थ (गांजा) के तस्करों को किया रंगेहाथ गिरफ्तार।

  • 05 आरोपी गिरफ्तार व 41.308 किलोग्राम गांजा किमती लगभग 4,80,000 रूपये का बरामद।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के निर्देशन द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला उज्जैन श्री आकाश भूरिया द्वारा बताया गया कि उज्जैन शहर में मादक पदार्थों के अवैध रूप से विक्रय परिवहन के संबंध में लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी एवं अवैध रूप से मादक पदार्थों का विक्रय / परिवहन करने वाले अपराधियों/अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा एवं वरिष्ठ अधिकारीगणों के निर्देशन में जिला स्तर पर समय-समय पर अभियान चलाया जाकर मादक पदार्थों का विकय / परिवहन करने वाले अपराधियों पर सतत् निगाह रखी जाकर निरन्तर कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 16.02.2022 को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि शहर के थाना चिमनगंजमण्डी क्षैत्रान्तर्गत दो पृथक-पृथक कॉलोनियों- 1. शीतल पैलेस कॉलोनी, बॉयपास मक्सी रोड़ उज्जैन एवं 2. तिरूपति एवेन्यू, कानीपुरा रोड़ उज्जैन पर अवैध रूप से मादक पदार्थ (गांजा) का विक्रय किया जा रहा । सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश भूरिया एवं उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम) जिला-उज्जैन श्रीमति हेमलता अग्रवाल, नगर पुलिस अधीक्षक श्री ऐ0के0 नैगी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी चिमनगंज श्री जितेन्द्र भास्कर के नेतृत्व में काईम ब्रान्च एवं थाना चिमनगंजमण्डी की संयुक्त टीम का गठन किया गया ।

प्रकरण क्रमांक-1
दिनांक 16.02.2022 को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि तिरूपति एवेन्यु कॉलोनी, कानीपुरा रोड़ उज्जैन में एक व्यक्ति उसके घर से अवैध रूप से मादक पदार्थ (गांजा) का विक्रय कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर आरोपियों की घेराबन्दी की गई। आरोपियों द्वारा पुलिस को देख घटनास्थल से भागने का प्रयास किया गया, आरोपीगण भागने में असफल होने घटनास्थल पर मौजूद दोनों आरोपियों को पकड़ा जाकर आरोपियों से पृथक-पृथक 13.841 किलोग्राम एवं 6.467 किलोग्राम कुल-20.308 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा) विधिवत जप्त किया गया। दोनों आरोपियों से पूछताछ करते उनके द्वारा बताया गया कि एक अन्य आरोपी मादक पदार्थ (गांजा) की डिलेवरी करने बाहर गया है, जिस पर से थाना चिमनगंज मण्डी उज्जैन पर 03 आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र0-134/2022 धारा-8/20 एन०डी०पी०एस० एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरार आरोपी की तलाश जारी है।

???? प्रकरण क्रमांक- 2
दिनांक 16.02.2022 को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि शीतल पैलेस कॉलोनी, बायपास मक्सीरोड उज्जैन पर एक व्यक्ति उसके घर से अवैध रूप से मादक पदार्थ (गांजा) का विक्रय कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर आरोपियों की घेराबन्दी की गई। मौके पर मौजूद तीनों आरोपियों द्वारा पुलिस को देख घटनास्थल से भागने का प्रयास किया गया, आरोपीगण भागने में असफल होने घटनास्थल पर मौजूद तीनों आरोपियों को पकड़ा जाकर आरोपियों से पृथक-पृथक 12.300 किलोग्राम एवं 4.500 किलोग्राम एवं 4.200 किलोग्राम कुल 21.00 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा) विधिवत जप्त किया जाकर आरोपियों के विरुद्ध थाना चिमनगंजमण्डी उज्जैन पर अपराध क्र0-135/2022 धारा-8/20 एन०डी०पी०एस० एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

????जप्त माल मश्रुका
01. प्रकरण क्रमांक 01 में 20.308 किलोग्राम गांजा किमती 2,30,000 रु ।
02. प्रकरण क्रमांक 02 में 21 किलोग्राम गांजा किमती 2,50,000 रु आरोपीगणो से जप्त किया गया।
कुल मश्रुका किमती लगभग 4,80,000 रु का जप्त ।

???? सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी जितेन्द्र भास्कर, उनि० करण खोवाल उनि यादवेन्द्र सिंह परिहार एवं उनि० संजय यादव काईम प्र०आर० कृपाशंकर सूर्यवंशी, प्र०आर० पवन सिंह चौहान, प्र०आर० रूपेश बिडवान, आरक्षक कपिल राठौर, आरक्षक अनिस मंसुरी प्र०आर० दिनेश बेस, प्र०आर० आशुतोष नागर, प्र0आर0 हरेन्द्र सिंह, आरक्षक शैलेश योगी, आरक्षक श्यामवरण गुर्जर, आरक्षक रंजित पंवार, आरक्षक निर्मल देलवार, सैनिक चन्दन नरवरिया की सराहनीय भूमिका रही।

???? एन०डी०पी०एस०एक्ट के प्रकरणों की जानकारी
▪️ दिनांक 01.01.21 से 31.12.21 तक कुल 39 प्रकरण दर्ज किये जा चुके है जिनमें 182 किलो 188 ग्राम गांजा, 192.35 ग्राम स्मैक/ब्राउन शुगर व 104.1 ग्राम चरस जप्त कि जाकर माननिय न्यायलय के समक्ष 72 आरोपियो के पेश किया जा चुका है।

▪️ दिनांक 01.01.22 से 16.102.22 तक कुल 13 प्रकरण दर्ज किये जा चुके है जिनमें 46 किलो 308 ग्राम गांजा, 131 ग्राम स्मैक/ब्राउन शुगर व 105 ग्राम चरस जप्त कि जाकर माननिय न्यायलय के समक्ष 20 आरोपियो के पेश किया जा चुका है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles