देश के सबसे अच्छे शहर के सफाई का अवलोकन करने पहुंचे वरिष्ठ अफसर

मध्य प्रदेश में स्थित इंदौर शहर अपने स्वच्छता के लिए हमेशा शीर्ष पर रहता है। रविवार को इंदौर में देश के विभिन्न राज्यों से अधिकारी आए और उन्होंने नगर में डोर टू डोर कचरा संग्रह, चौराहा, जीटीएसि, सिटी बस ऑफिस, कंट्रोल कमांड सिस्टम और चौधरी पार्क का अवलोकन किया। विराटनगर के सूखे नाले सहित इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों का भी अवलोकन किया गया।

इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर माना जाता है और यहाँ की सफाई को देखने के लिए देश भर से अफसर आए, उनका स्वागत पूरे शहर को हरी रोशनी से सजाकर किया गया। इंदौर शहर में स्वच्छता के लिए किए गए कार्यों का देश के विभिन्न प्रदेशों एवं शहरों के स्वच्छ भारत मिशन के वरिष्ठ अधिकारियों एवं नगर निकाय के अधिकारियों द्वारा अवलोकन किया गया। मध्यप्रदेश में मध्यप्रदेश में स्वच्छता को लेकर सरकार द्वारा अनेक कदम उठाए जा रहे हैं।

बीते दिनों ही प्रधानमंत्री द्वारा इंदौर में बायोगैस प्लांट का उद्घाटन किया गया था। जिससे गीले कचरे से बायोगैस का उत्पादन किया जाएगा । यह प्लांट एशिया का सबसे बड़ा प्लांट है देश का पहला प्लांट है। बता दे कि प्रदेश में 1 जुलाई से प्लास्टिक सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओ के निर्माण, आयात, भंडारण, वितरण, विक्रय और उपयोग पर प्रतिबंध लागू किया जाएगा ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles