उज्जैन। मालनवासा क्षेत्र स्थित बाल सम्प्रेषणगृह से भागे 6 बाल अपराधियों में से नागझिरी पुलिस ने 5 बालकों को पकड़ लिया है जबकि एक की तलाश जारी है। हत्या के मामले में विचाराधीन बाल अपराधी को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया है।
शुक्रवार-शनिवार रात मालनवासा बाल सम्प्रेषण गृह से 6 बाल अपराधी चौकीदार दिनेश धान और होमगार्ड सैनिक की आंखों में मिर्च झोंकने के बाद बाथरूम में बंद कर फरार हो गये थे।
इनमें से 4 बाल अपराधियों को नागझिरी पुलिस ने सोमवार को पकड़ लिया जबकि दो की तलाश की जा रही थी। एसआई सलीम खान ने बताया कि डबल चौकी थाने के ग्राम टिगनिया में रहने वाले हत्या के मामले में विचाराधीन बाल अपराधी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है।
उक्त बाल अपराधी ने पुलिस को बताया कि वह बाल सम्प्रेषण गृह से भागने के बाद उज्जैन से 80 किलोमीटर दूर पैदल ही अपने घर माता पिता के पास पहुंच गया था। पुलिस ने उसका मेडिकल कराया और अब बाल सम्प्रेषण गृह के सुपुर्द किया जायेगा, जबकि एक और बाल अपराधी की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।