उज्जैन । कलेक्टर श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में आज पल्स पोलियो अभियान के लिये जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। जिले में 27, 28 फरवरी एवं एक मार्च को पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान में कुल दो लाख 94 हजार 862 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बैठक में कलेक्टर ने कहा है कि पल्स पोलियो महत्वपूर्ण अभियान है। कोई भी बच्चा पोलियो ड्रॉप से चुके नहीं, इसका ध्यान रखा जाना चाहिये। सभी जिम्मेदारी से अपना कार्य करें व लक्ष्य की प्राप्ति करें।
बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के लिये जिले में कुल 1725 वेक्सीनेशन दल बनाये गये हैं। इनमें से 985 ग्रामीण क्षेत्र में 740 शहरी क्षेत्र में हैं। साथ ही 44 मोबाइल टीम बनाई गई है। सभी दलों में कुल 4506 टीकाकरण कर्मचारियों की तैनाती की गई है। 217 सुपरवाइजर नियुक्त किये गये हैं। तीन दिनों में वेक्सीनेशन का लक्ष्य प्राप्त करने के लिये मोबाइल टीम घर-घर जाकर व मजरे टोलों व रेलवे स्टेशन, बसस्टेण्ड पर जाकर बच्चों को चिन्हित कर वेक्सीनेशन का कार्य करेगी।