पथरिया धाम में श्री विष्णु महायज्ञ के साथ श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन भगवान के जीवन चरित्र से प्रेरणा ग्रहण कर वास्तविक जीवन जीने की कला सीखें : चौधरी दर्शन सिंह

0
159

रायसेन जिले में हनुमान जी महाराज के पावन पथरिया धाम में श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया गया । आयोजन में कलश यात्रा के साथ प्रथम दिवस से ही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ । जिसमें मंगलवार को कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने कथा वाचक महाराज श्री का भाजपा रायसेन जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयप्रकाश किरार के साथ पुष्पमाला से स्वागत किया । इस अवसर पर उपस्थित श्रोता गणों से संवाद करते हुए चौधरी दर्शन सिंह ने कहा कि श्रीमद्भागवत जगत के पालक श्रीविष्णुजी के धरती पर लिए गए 24 अवतारों के साथ उस दौरान उनके जीवन की कथा का भावपूर्ण वर्णन है। श्रीमद्भागवत समस्त प्राणियों के लिए सांसारिक जीवन जीते हुए ज्ञान तथा मुक्ति का मार्ग दिखाती है। श्रीमद्भागवत कथा सुनना और सुनाना दोनों ही लाभ दायक है । जो हमें सात्विक जीवन जीने के साथ जीवात्मा को मुक्ति का मार्ग दिखाती है। श्रीमद्भागवत कथा में भगवान के जीवन चरित्र से प्रेरणा ग्रहण करते हुए हम सात्विक जीवन जीने की कला सीख सकते है और जीवन-चक्र से जुड़े वास्तविक पहलु की पहचान कर सकते है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here