शासकीय अमले पर दबाव बनाने के लिए लगाए 183 आरटीआई आवेदन

शासकीय कर्मचारियों को ब्लैकमेल करने के मामले में ओमप्रकाश पाटीदार के विरुद्ध जमानती वारंट जारी करने के आदेश अपर कलेक्टर पवन जैन ने दिए हैं।

उनके खिलाफ महू के बीएमओ हंसराज वर्मा ने शिकायत की थी। पाटीदार ने महू के सिविल अस्पताल में 183 आरटीआइ आवेदन लगा रखे हैं।

जानकारी के अनुसार वर्मा ने अपर कलेक्टर पवन जैन से शिकायत में कहा है कि ओमप्रकाश पाटीदार पूर्व में सिविल हास्पिटल महू में रोगी कल्याण समिति में अस्थायी कर्मचारी के रूप में नियुक्त थे। इन्हें तब तत्कालीन सीएमएचओ द्वारा दायित्व के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर पद से हटा दिया गया था। इसके बाद पाटीदार पुन: आउटसोर्सिंग के माध्यम से अस्पताल में कार्य करने लगा। इसके बाद उसने बीएमओ वर्मा एवं अस्पताल में कार्यरत अन्य कंप्यूटर ऑपरेटर्स को परेशान एवं ब्लैकमेल करने लगा। अपर कलेक्टर पवन जैन ने कहा कि ओमप्रकाश पाटीदार के विरुद्ध की गई शिकायत की पूर्ण जांच की जाएगी। शिकायत सही पाए जाने पर इनके विरुद्ध जेल भेजने की कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं इंदौर के आरटीआइ कार्यकर्ता संजय मिश्रा के खिलाफ शिकायत लेकर कई स्कूल संचालक अधिकारियों के पास पहुंचे। उन्होंने मिश्रा के खिलाफ ब्लैकमेलिंग की शिकायत की है। इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles