उज्जैन खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम द्वारा बुधवार शाम को सूचना के आधार पर सूरज नगर स्थित माणक इन्टरप्राईजेस नामक दूकान पर छापा मारकर चेकिंग की। खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी डी शर्मा ने बताया कि अधिकारियों की टीम ने यहाँ पर 01 लीटर, 500 मि.ली. एवं 100 मि.ली. पैक के 13 हजार रुपए का कुल 67 लीटर मिलावटी घी जप्त किया। सभी प्रकार की पैकिंग में विक्रय हो रहे घी के भी सेम्पल लिये गये। पूजा के नाम पर मिलावटी घी विक्रेता द्वारा 183 रूपये प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा था। टीम ने यहाँ से नारियल तेल के सेम्पल भी लिये।
इसके साथ ही टीम ने एक मसाला पिसाई केन्द्र – शुभ मसालें, सरदारपुरा उज्जैन पर भी आकस्मिक जांच कर लाल मिर्च पावडर, हल्दी पावडर एवं धनिया पावडर के नमूनें लिये। सभी नमूनें जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजे गये। नमूना जांच रिपोर्ट उपरांत खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।