प्रदेशभर के करीब 2000 विद्यार्थी रोजगार मेले में हुए शामिल

जिला प्रशासन की ओर से माडल आइटीआइ गोविंदपुरा में गुरुवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। सुबह 10 बजे से दूसरे जिले से भी विद्यार्थी मेला में शामिल होने पहुंचे थे।

कोई दसवीं तो कोई बारहवीं और कोई स्नातक और साथ ही आइटीआइ की पढ़ाई पूरी कर मेले में आए थे। प्रदेश के दूसरे जिले से भी करीब दो हजार विद्यार्थी इस मेले में शामिल हुए है। इसमें एमएन ग्रुप, फाइव एस डिजिटल भोपाल, पेटीएम, वर्धमान यार्न, केरेट, गोल्डन वर्ड एनीमेशन, मीशो, इनोवोसोर्स, जय के बायोटेक भोपाल, वीईसीवी भोपाल, उड़ान, नव किसान बायो, मेग्नम बीपीओ, गोविंदा न्यूट्रीशियन, जिग्यासा माइक्रोफाइनेंस, एवरस्टाफिंग, ब्रान्ड ग्यूबे, एनएन इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड, इडेन रेटिओ आईटी सोल्यूशन प्राइवेट, मेजेस्टीक बासमति राइस, यूनाइटेड क्रडिट को-सोसायटी, जाबशट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड आदि कंपनियां इसमें शामिल हुई हैं। मेला में दस्तावेज परीक्षण के साथ साक्षात्कार लिया जा रहा है। इसमें कंपनियां 8 हजार से लेकर 20 हजार रुपये तक का जॉब आफर देंगी। शुक्रवार को चयनित विद्यार्थियों को आफर लेटर कंपनियां देंगी। साथ ही आइटीआइ में रोजगार दिवस भी शुक्रवार को मनाया जाएगा।

इन पदों पर होगी भर्ती

मेले में शामिल कंपनियां अपने यहां टेली कॉलर, एचआर एग्जीक्यूटिव, स्टाफ डेवलपर, साफ्टवेयर टेस्टर, पीएचपी डेवलपर, प्रोडक्शन क्वालिटी, काउंसलर, मशीन आपरेटर,हेल्पर, डिलेवरी ब्वॉय, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव, कंपनी सेक्रेटरी, रेसप्सनिष्ट, आफिस असिस्टेंट आदि पदों पर भर्ती होगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles