नागदा का शिवरात्रि मेला परिसर बना अखाड़ा :- जमकर चले लाठी डंडे, महिलाओं ने पुरुषों को पीटा, डेरा जमाने की बात को लेकर शुरू हुआ विवाद

नागदा के चंबल तट स्थित मुक्तेश्वर महादेव मंदिर परिसर में लगने वाला शिवरात्रि मेला गुरुवार शाम को अखाड़ा बना गया। राजस्थान के अजमेर से आए झूला लगाने वाले दो पक्षों में डेरा लगाने की बात को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने लगे।

विडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि झूले का संचालन करने वाली महिला किस प्रकार पुरुषों की कॉलर पकड़कर उनकी पिटाई कर रही हैं। इसी प्रकार पुरुष भी दूसरे झूले वालों के गृहस्थी की सामग्री को फेंक रहे हैं। विडियो गुरुवार देर शाम 6.30 बजे का है।

मंडी टीआई श्यामचंद्र शर्मा का कहना है कि विवाद कि सूचना नहीं मिली है। हालांकि यह जरूर पता चला है कि डेरा जमाने को लेकर झूला संचालन करने वालों के बीच बहस होने की बात सामने आई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles