मूलगुरु रेलवे स्टेशन पर कार्य जारी :- नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते पश्चिम मध्य रेलवे से गुजरने वाली दो ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित

रेल प्रशासन द्वारा दक्षिण पश्चिम रेलवे में केएसआर बेंगलुरु मंडल के मलुगुरु रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण इस मार्ग से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से होकर चलाने का निर्णय लिया गया है। पमरे के सीपीआरओ राहुल जयपुरियार के मुताबिक पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ होने वाली दो ट्रेनें भी इससे प्रभावित होगी।

  • गाड़ी संख्या 12194 जबलपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 26 फरवरी को अपने परिवर्तित मार्ग से वाया डोन जं, रेणुगुंटा जं, जोलारपेटटै जं, बांगरपेट, बानसवाड़ी होते हुए जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 22684 लखनऊ-यशवंतपुर एक्सप्रेस 24 फरवरी और 3 मार्च को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रारम्भ होकर परिवर्तित मार्ग वाया डोन जं, रेणुगुंटा जं, जोलारपेटटै जं, बांगरपेट, बानसवाड़ी होते हुए जाएगी।

उपरोक्त ट्रेनें अपने सामान्य रूट के अन्तपुर, धर्मावरम और हिन्दपुर स्टेशनों के बजाय परिवर्तित​​​​​​​ मार्ग डोन जं, रेणुगुंटा जं, जोलारपेटटै जं, बांगरपेट, बानसवाड़ी से जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles