द इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आफ इंडिया (आइसीएआइ) इंदौर ब्रांच में शुक्रवार को हुए चुनाव के बाद शाम से शुरू हुई मतगणना आधी रात तक जारी रही।
देर रात घोषित नतीजों में सीए ब्रांच इंदौर की नई नौ सदस्यीय कार्यकारिणी का ऐलान कर दिया गया। सबसे ज्यादा वोट सीए समकित भंडारी को मिले। उन्हें पहली प्राथमिकता के 211 वोट मिले। अंकुश जैन दूसरे, जयेश जैन तीसरे और आनंद जैन चौथे नंबर पर सर्वाधिक वोट हासिल करने वाले उम्मीदवार बने। ब्रांच के नए चेयरमैन का चयन अगले सप्ताह होगा। हालांकि भंडारी का चेयरमैन चुना जाना तय माना जा रहा है।
सीए ब्रांच के चुनाव के तीन वर्षों में होते हैं। सदस्य सीए मतदान कर 9 सदस्यीय कार्यकारिणी का चयन करते हैं। कार्यकारिणी अपने में से चार पदाधिकारियों को निर्वाचित करती है। इनमें चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, सेक्रेटरी और ट्रेजरार होते हैं। चुनाव भले तीन साल में होता है, लेकिन ब्रांच के चेयरमैन प्रत्येक वर्ष बदलते हैं। चुनी गई कार्यकारिणी में से एक-एक वर्ष के लिए तीन अलग-अलग चेयरमैन चुने जाएंगे। सबसे ज्यादा वोट पाने वाले सीए समकित भंडारी निवृत्तमान कार्यकारिणी में वाइस चेयरमैन पद पर रह चुके हैं। इस लिहाज से उनका इस वर्ष चेयरमैन चुना जाना तय माना जा रहा है। दूसरे वर्ष के लिए सीए आनंद जैन को चेयरमैन घोषित किया जा सकता है। जैन 2017 में ब्रांच के वाइस चेयरमैन रह चुके हैं। इसी तरह निवृत्तमान कार्यकारिणी के सेक्रेटरी रहे अंकुश जैन तीसरे वर्ष के लिए चेयरमैन घोषित हो सकते हैं।
सीए ब्रांच की निर्वाचित कार्यकारिणी – समकित भंडारी, अंकुश जैन, जयेश शाह, आनंद जैन, मौसम राठी, अतिशय खासगीवाला, अमितेश जैन, स्वर्णिम गुप्ता और रजत धानुका।
विद्युत नियामक आयोग की समिति में सदस्य बने केके तिवारी
इंदौर। पश्चिम क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ के नेता केके तिवारी को मप्र विद्युत नियामक आयोग भोपाल की सलाहकार समिति में सदस्य नियुक्त किया गया है। श्रमिक प्रतिनिधि के तौर पर उन्हें तीन वर्ष के लिए सदस्य बनाया गया है। कर्मचारी महासंघ के मनोहर पाटीदार, वर्षा खानविलकर , रामबहादुर यादव व बिजली यूनियनों ने तिवारी को नियुक्ति पर बधाई दी है।