फिट रहने के लिए पुलिस अधिकारी व जवानों ने निकाली साइकिल रैली

पुलिस अफसर और जवानों ने रविवार सुबह एक साथ साइकिल के पैडल चलाए। अफसरों ने इस साइकिल यात्रा को फिट पुलिस-हिट पुलिस नाम दिया है। जोन-4 के पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार सिंह के मुताबिक पुलिसकर्मी रोजमर्रा की दौड़भाग और ड्यूटी में खुद के लिए बिल्कुल समय नहीं निकाल पाते।

जब वे खुद ही स्वस्थ नहीं रहेंगे तो दूसरों की सुरक्षा मुश्किल है। इसलिए हमने साइकिल यात्रा की शुरुआत की है।

पुलिस उपायुक्त सिंह के मुताबिक, हमारा मानना है स्वस्थ पुलिस तो सुरक्षित इंदौर। इसलिए रविवार सुबह भंवरकुआं, जूनी इंदौर, रावजी बाजार, चंदन नगर, अन्नपूर्णा, द्वारकापुरी, पंढरीनाथ, सराफा और छत्रीपुरा थाने के पुलिसकर्मियों व नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ राजवाड़ा से सिरपुर तक साइकिल यात्रा निकाली गई। डीसीपी के मुताबिक, ऐसे आयोजन स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद तो हैं ही, टीम भावना भी जागृत करते हैं। अफसरों और जवानों के संयुक्त कार्यक्रम समूह शक्ति और मनोबल बढ़ाते हैं। इसलिए हमने इस साइकिल यात्रा में जवानों को भी शामिल किया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here