भविष्य निधि के प्रयास अभियान में सेवानिवृत्त तिथि को ही चार सदस्यों की पेंशन प्रारंभ


उज्जैन। जिन सदस्यों ने अपने जीवन के कई महत्वपूर्ण वर्ष भविष्य निधि कार्यालय, उज्जैन में स्थायी सदस्य के रूप में दिए हैं। ऐसे सभी सदस्य हमारे लिए किसी विशिष्ट व्यक्तित्व से कम नहीं है। ऐसे कर्मचारियों का समय पर सम्मान कार्यालय के लिए भी गौरवशाली क्षण हैं। इसलिए आज 4 ऐसे सदस्यों को सेवाकाल के दौरान 58 वर्ष पूर्ण करने पर कार्यालय आमंत्रित कर उन्हें पेंशन पत्र  (पीपीओ) प्रदान किए गए। यह परंपरा अब अनवरत जारी रहेगी। इस अभियान में नियोक्ताओं से भी अनुरोध है कि वे पहली प्राथमिकता से 58 वर्ष पूर्ण कर चुके चयनित सदस्यों को समय पर पेंशन शुरू करवाने में अपने भागीरथी प्रयास जरूर करें।
यह बात भविष्य निधि आयुक्त वैभव सिंह ने उज्जैन स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित पीपीओ वितरण के एक कार्यक्रम में उपस्थित सम्मानित सदस्यों, नियोक्ताओं एवं विभागीय अधिकारियों के समक्ष कही। प्राप्त पेंशन प्रकरणों को सहायक भविष्य निधि आयुक्त निरंजन सरसिया और पेंशन अनुभाग प्रभारी मकरंद फँसलकर ने तत्काल कार्यवाही के साथ पीपीओ जारी करवाएं। इस मौके पर वरिष्ठ प्रवर्तन अधिकारी हरीश आहूजा (उज्जैन), उमाशंकर केशरी (रतलाम) मौजूद थे। संचालन विभाग के तकनीकी विक्रम सिंह कुशवाह ने किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles