उज्जैन। जन शिक्षण संस्थान में 25 एवं 28 फरवरी को कार्यालय में दो दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला प्रशिक्षण का कार्यक्रम किया गया, जिसमें दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती का पूजन किया इसमें प्रथम चरण में मुख्य अतिथि मनीषा मिश्रा सहा. परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र ने प्रशिक्षण के दौरान थ्योरी पढ़ाने एवं प्रीति पुरोहित ने पीएमकेके की जानकारी दी एवं हर्षा शर्मा कक्षा का संचालन करना बताया एवं रिजवाना खान (सेबी) ने वित्तीय साक्षरता जानकारी दी और बताया कि कैसे हमें बैंकिंग फ्रॉड से बचना चाहिये। सुदीप के आर अग्रवाल बैंक ऑफ इण्डिया ने हमें बैंक के सपूर्ण लोन की जानकारी दी।
द्वितीय चरण में आई टी आई प्राचार्य सुनील ललावत आईटीआई के सम्पूर्ण कोर्स की जानकारियां विस्तार से दी। ओबीसी विभाग से नागेश नरवरिया ने सरकारी लोन एवं योजनाओं की जानकारी दी एवं मुकेश पंवार (फैशन डिजाईनर) ने रेडीमेड शर्ट कटिंग एवं सफाई से सिलना बताया। कार्यक्रम का आयोजन निदेशक श्रीमती अनिता सक्सेना के मार्गदर्शन में किया गया। संचालन सहायक कार्यक्रम अधिकारी अनिता पंवार ने किया। आभार दिलीप सिंह चावड़ा ने माना। कार्यक्रम में कुलदीपसिंह देवड़ा, वीणा वादीनी कार्यक्रम सहायक निलेश बौरासी तथा नाथूलाल वर्मा, सुनील कछोटिया एवं 20 से अधिक प्रशिक्षक उपस्थित थे।