11 लाख 71 हजार 78 दिये जलाकर उज्जैन का नाम विश्व में नंबर 1 पर आना एक नई शुरूआत- मंगेश श्रीवास्तव


उज्जैन। यूं तो पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान रखने वाली अवंतिका नगरी उज्जैन शहर का विश्व पटल पर 12 ज्योतिर्लिंगों में एक बाबा महाकालेश्वर एवं सिंहस्थ के कारण एक अलग पहचान है। परंतु महाशिवरात्रि पर 11 लाख 71 हजार 78 दिये जलाकर जो विश्व रिकॉर्ड बना है वह अनोखा एवं अद्भुत है तथा एक नई शुरूआत है जो आने वाली पीढ़ी के लिए अनोखा उदाहरण है और कुछ नया सीखने का अवसर देगा।
यह बात इंदिरा नगर युवा विकास समिति वार्ड 5 के अध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव एवं यहां के रहवासियों ने कही। साथ ही गिनीज बुक रिकॉर्ड में उज्जैन का नाम दर्ज होने पर उज्जैन शहरवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। महाशिवरात्रि पर पूरा शहर दुल्हन की तरह सज रहा था, बाबा महाकाल की नगरी में धर्मप्राण जनता में दीवाली जैसा माहौल एवं उत्साह था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles