कैलाश मानसरोवर के पवित्र जल से जलाभिषेक कर भारत तिब्बत समन्वय संघ के कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प


उज्जैन(निप्र) महाशिवरात्रि पर्व पर अंकपात मार्ग स्थित कमलेश्वर महादेव मंदिर में भारत तिब्बत समन्वय संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा कैलाश मानसरोवर के जल से भगवान का जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया गया। यहां तिब्बत व कैलाश मानसरोवर की चीन से मुक्ति के लिए प्रांत अध्यक्ष श्री शिवेंद्र तिवारी की उपस्थिति में संकल्प भी लिया गया एवं डेढ़ क्विंटल खिचड़ी का वितरण भी किया गया।

यह जानकारी देते हुए भारत तिब्बत समन्वय संघ के नगर जिलाध्यक्ष श्री मयूर अग्रवाल, महामंत्री श्री राजेश व्यास, कार्यक्रम संयोजक श्री अर्जुन कुमावत ने बताया कि महाशिवरात्रि के पर्व पर श्री कमलेश्वर महादेव मंदिर अंकपात मार्ग पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां प्रांत अध्यक्ष श्री तिवारी, प्रांत उपाध्यक्ष श्री प्रदीप अग्रवाल के नेतृत्व में कैलाश मानसरोवर के जल से भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया और श्री तिवारी, श्री अग्रवाल, युवा विभाग प्रांत अध्यक्ष आशुतोष मीणा, धर्म संस्कृति पुनरुत्थान प्रभाग संयोजक केशरसिंह पटेल, श्री मयूर अग्रवाल ने उपस्थितजनों के समक्ष अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत तिब्बत समन्वय संघ कैलाश मानसरोवर की मुक्ति व तिब्बत की स्वतंत्रता के लिए सतत संघर्ष करने वाला संगठन है साथ ही चीन की विस्तारवादी नीतियां भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व की शांति के लिए खतरा है। यहां मौजूद कार्यकर्ताओं व अन्य लोगो से युवा विभाग प्रांत अध्यक्ष श्री मीणा ने संकल्प करवाया। कार्यक्रम के संयोजक अर्जुन कुमावत ने कहा कि इस मौके पर डेढ़ क्विंटल से अधिक साबूदाना खिचड़ी का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन हरीश कर्मवानी ने किया व आभार मंगेश श्रीवास्तव ने माना। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांत अध्यक्ष श्री शिवेंद्र तिवारी, प्रांत उपाध्यक्ष श्री प्रदीप अग्रवाल, युवा विभाग प्रांत अध्यक्ष श्री आशुतोष मीणा, श्री केशरसिंह पटेल, श्री मयूर अग्रवाल, राजेश व्यास, श्री मुकेश धाकड़, श्री दीपक सैनी, श्री मोहन चौहान, श्री राम शर्मा, श्री कन्हैयालाल घाटिया, श्री मुकेश अग्रवाल, श्री हरीश कर्मवानी, श्री अर्जुन कुमावत, श्री मंगेश श्रीवास्तव, श्री प्रतीक तिवारी, श्री नरेश राठौड़, श्री हरिओम तिवारी, श्री नीलेश खोयरे, श्री पवन तिवारी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles