भगवान श्री चित्रगुप्त घाट को आदर्श घाट बनाना है – कमिश्नर गुप्ता  मोक्षदायिनी माँ क्षिप्रा के तट पर भगवान श्री चित्रगुप्त घाट का हुआ अनावरण ,कायस्थ समाज के परिवार  ने लगाए दीपक ..


उज्जैन।  महाशिवरात्रि पर  दीपक जलाने के लिए  उज्जैन का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में  दर्ज हो गया है इसी ऐतिहासिक दिन पर कायस्थ समाज को भी एक बहुत बड़ी उपलब्धि मिली है । रामघाट छोटेपुल पर भगवान श्री चित्रगुप्त घाट का अनावरण विधायक पारस जैन व  उज्जैन नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता के आतिथ्य एवं  जिलाध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में किया गया ।
घाट का अनावरण करने पधारे निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता ने समाज जनों को कहा कि भगवान श्री चित्रगुप्त घाट को आदर्श घाट बनाना है । समय समय पर यहां आकर घाट की देखरेख करना, गंदगी नहीं होने देना उसकी चिंता भी कायस्थ समाज के लोगो की होना चाहिए । इसी अवसर पूर्व मंत्री विधायक उज्जैन उत्तर ने कहा कि कर्मों का लेखा जोखा  रखने वाले भगवान श्री चित्रगुप्त जी  प्राणी मात्र के भगवान है। भगवान श्री चित्रगुप्त घाट होने से समाज को तो प्रसन्नता हो ही रही है पर मुझे भी बेहद प्रसन्नता हुई है । इंसान माँ क्षिप्रा में डुबकी लगाएगा और सामने भगवान चित्रगुप्त जी के दर्शन कर लेगा ।
कार्यक्रम संयोजक  उर्मिला श्रीवास्तव व अनुपमा श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि कायस्थ समाज के अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में  भगवान श्री चित्रगुप्त घाट की  एक बहुत बड़ी सुखद सौगात मिली है जिसके कारण समाज में ख़ुशी की लहर है  । अब   देश दुनिया से उज्जैन दर्शन करने  आने वाले लोगों को  रामघाट पर भगवान श्री चित्रगुप्त घाट भी देखने को मिलेगा ।
भगवान श्री चित्रगुप्त घाट का अनावरण  पारस जैन  विधायक,   नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता , उपायुक्त मनोज पाठक , भाजपा नगर महामन्त्री विशाल राजोरिया , समाजसेवी मोतीलाल श्रीवास्तव , जिलाध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव की गरिमामय उपस्थिति में किया गया ।
मंत्री – सांसद ने दी शुभकामनाएं…….
अनावरण कार्यक्रम  में उपस्थित नहीं हो पाने के कारण उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ,सांसद अनिल फिरोजिया ने भगवान श्री चित्रगुप्त घाट की शुभकामनाएं  समाज अध्यक्ष  दिनेश श्रीवास्तव को  दी।  कलेक्टर आशीष सिंह भी घाट पर देखने पहुंचे ।
समाज ने लगाएं दीपक, वर्ल्ड रिकॉर्ड में निभाई भूमिका……
  युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष चेतन श्रीवास्तव ने बताया कि कायस्थ समाज को रामघाट क्षेत्र में प्रशासन ने दीपोत्सव के लिए   सेक्टर अलॉट किया था जहां समाज के परिवारों ने दीपक  तय समय में दीपक जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में सहभागिता निभाई । श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव , श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव ,श्रीमती गीता सक्सेना ,श्रीमती चेतना श्रीवास्तव , श्रीमती पूजा सक्सेना , श्रीमती आशा श्रीवास्तव ,श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव,  श्रीमती रानू सक्सेना ,श्रीमती आरती श्रीवास्तव ,श्रीमती पूजा श्रीवास्तव , कु.चंचल श्रीवास्तव , श्रीमती बबिता श्रीवास्तव , श्रीमती रजनी कुलश्रेष्ठ ,श्रीमती शशि श्रीवास्तव ,श्रीमती पिंकी श्रीवास्तव ने रंगोली बनाकर फूलों से भगवान का घाट सजाया । कायस्थ समाज के 300 परिवार ने मिलकर दीपक जलाएं
इस अवसर कवि  दिनेश दिग्गज , रूपकिशोर कुलश्रेष्ठ, बबलू निगम, संजय श्रीवास्तव, आशीष अस्थाना , जयवर्धन निगम, अमित माथुर , संदीप सक्सेना, रजत निगम, मयूर निगम , अमित श्रीवास्तव, मोहित श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, जगदीप श्रीवास्तव ,सुरेंद्र निगम,कबीर श्रीवास्तव आदि ने सहयोगी की भूमिका निभाई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles