राजनगर विधानसभा के अंतर्गत ग्रामीणों की मांग पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने दो सड़कें शासन स्तर से स्वीकृत करवा दी हैं। इससे करीब 35 हजार रहवासियों को राहत मिलेगी। इस पर ग्रामीणों खजुराहो सांसद का आभार जताया है।
जानकारी के अनुसार राजनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लवकुश नगर में बाईपास मार्ग निर्माण एवं गोमांकला से राजनगर बाया मोनिया घाट रोड के निर्माण कार्य हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। आपको बता दें कि इन सड़कों की लंबे समय से रहवासियों द्वारा मांग की जा रही थी। इस पर सांसद के द्वारा संज्ञान में लेने तथा विधानसभा के बजट 2022 – 23 में दो सड़कों के लिए बजट आवंटित कराया है।
सासंद ने संसदीय क्षेत्र खजुराहो के अंतर्गत आने वाले ग्रामों (गोमावला, सेबट्टी दलपतपुरा, गुना पुरवा, अतर्रा, गोमानलाखुर्द एवं नवादा) की राजनगर से दूरी 13 किलोमीटर थी जोकि कुटने बांध बन जाने के कारण तथा उक्त ग्रामों की रास्ता डैम के डूब में आ जाने से वर्तमान में इन ग्रामों की राजनगर से दूरी 30 किलोमीटर हो गई है जो उपरोक्त ग्रामों की लगभग 35000 जनसंख्या के लिए बेहद कष्टदायक हो गया है बजट में सांसद जी की मांग पर मुहर लग गई है।