‘द कश्मीर फाईल्स’ पूरे देश में टैक्सफ्री हो- मंगेश श्रीवास्तव


उज्जैन। ‘द कश्मीर फाईल्स’ को टैक्सफ्री करने पर इंदिरा नगर युवा विकास समिति के युवा अध्यक्ष वार्ड 5 के मंगेश श्रीवास्तव एवं रहवासियों ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं हरियाणा सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग की कि पूरे हिंदुस्तान में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जाए जिससे सभी नागरिकों एवं जमीनी स्तर तक कश्मीरी पंडितों की हकीकत पूरे देश में ही नहीं, प्रदेश में ही नहीं पूरे विश्व यह हकीकत देखे और समझे कि पाकिस्तान जैसे दोमुंह वाले सांप की हकीकत सामने आये व आतंकवाद का डरावना चेहरा पूरी दुनिया देखे।
द कश्मीर फाईल्स एक फिल्म नहीं बल्कि हिंदुस्तान का सिरमौर कहलाने वाला जम्मू कश्मीर हमारा देश के अभिन्न अंग की हकीकत है। इस भारत मातृभूमि का स्वर्ग कहलाने वाले द कश्मीर फाइल्स फिल्म पूरे देश में सरकार टैक्स फ्री करे ताकि यह हकीकत सत्य घटनाओं पर आधारित जम्मू काश्मीर के पंडितों एवं उनके परिवार की घटना को लेकर बनी द कश्मीर फाईल्स इंदिरा नगर युवा विकास समिति के युवा अध्यक्ष वार्ड 5 के मंगेश श्रीवास्तव एवं रहवासियों ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के प्रति आभार प्रकट किया कि द कश्मीर फाईल्स को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री किया ताकि यह सत्य घटना पूरे प्रदेश के हर व्यक्ति देख सके और जम्मू काश्मीर में 1990 में हुई काश्मीरी पंडितों की दुर्दशा को महसूस करें। कहते हैं बॉलीवुड समाज का आयना होता है, पर इस हकीकत को सबके सामने लाने में 32 साल लग गए। विवेक रंजन, अग्निहोत्री, अवंतिका उज्जैन की ओर से एवं उनकी पूरी टीम को हृदय से आभार ताकि आज हमारे भाई एवं बंधुओं के साथ जो हुआ वह दिखाने के लिए आभार। यह बात इंदिरा नगर युवा विकास समिति वार्ड 5 के युवा अध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव एवं रहवासियों ने कही।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles