इंदौर में नकली शराब बना रहे 6 आरोपी गिरफ्तार

इंदौर क्राइम ब्रांच लगातार नशे का कारोबार करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने चंदन नगर क्षेत्र में दबिश देते हुए नकली शराब बनाते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इंदौर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि चंदन नगर थाना क्षेत्र के सिहांसा से गांव में नकली व मिलावटी शराब बनाने का काम चल रहा है। सूचना की तस्दीक करने के बाद टीम ने जब वहां दबिश दी तो छह आरोपी नकली शराब बनाते पाए गए। मुकेश के सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के आसपास के कमरों की तलाशी लेने पर 18 पेटी मिलावटी शराब 1 पेटी खाली क्वार्टर 100 से अधिक बोतल के ढक्कन पाए गए।

पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि यह सब असली शराब की प्लास्टिक की बोतल से थोड़ी सी मात्रा में शराब निकालकर उसमें एसेंस वह कलर मिलाकर दूसरी बोतल में भरकर उस पर नया ढक्कन लगाकर पेकिंग कर अवैध रूप से सप्लाई करते हैं। फिलहाल आरोपियों पर पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here