उज्जैन । जिला न्यायालय परिसर में डिस्पेंसरी की काफी समय से आवश्यकता थी। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आरके वाणी की विशेष पहल पर न्यायालय परिसर में डिस्पेंसरी का शुभारम्भ किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि गत दिनों प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ इस सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित की गई थी तथा न्यायालय परिसर में डिस्पेंसरी को लेकर प्रस्ताव रखा गया था।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा प्रस्ताव को स्वीकृत कर सीएमएचओ को न्यायालय परिसर में डिस्पेंसरी खोलने के निर्देश दिये गये। उल्लेखनीय है कि उज्जैन जिला न्यायालय परिसर में डिस्पेंसरी का लाभ न्यायालय के कर्मचारी, वकील और न्यायालय में प्रकरण के सम्बन्ध में बाहर से आने वाले अन्य लोग ले पायेंगे।
यहां प्राथमिक उपचार दिया जायेगा। डिस्पेंसरी में डॉ.आशीष शर्मा की नियुक्ति की गई है। इस दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आरके वाणी द्वारा उनका सम्मान किया गया। इस दौरान विशेष न्यायाधीश श्री अश्वाक अहमद खान, सीजेएम श्री अभिषेक नागराज सहित सम्पूर्ण विभाग के कर्मचारी और अधिवक्ता मौजूद थे।