जिला पंचायत सीईओ ने किया औचक निरीक्षण

मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, भोपाल ऋतुराज द्वारा मंगलवार जनपद पंचायत, फंदा एवं बैरसिया की विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया।

जनपद पंचायत, फंदा की ग्राम पंचायत, ईटखेड़ी सड़क, इस्लाम नगर, निपानिया जाट आदि में स्वच्छ भारत मिशन तथा मनरेगा योजनांतर्गत किये जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का उन्होंने जायजा लिया। उन्होंने इसके साथ ही जनपद पंचायत, बैरसिया की ग्राम पंचायत, गुनगा, रूनाहा एवं करोंदिया में कचरा संग्रहण केन्द्रों एवं उसके निष्पादन की स्थिति का अवलोकन भी किया। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज के साथ अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरके वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, फंदा उपेन्द्र सेंगर एवं जनपद पंचायत, बैरसिया सीईओ. दिलीप जैन सहित संबंधित सहायक यंत्री एवं उपयंत्री तथा ग्राम पंचायत, सचिव उपस्थित थे।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन- ग्रामीण के कार्यों में बहुत सारी कमियां देखी। जगह-जगह पर उन्हें गंदगी दिखाई दी। कचरे का निष्पादन भी ठीक से होता हुआ दिखाई नहीं दिया। वे यहां किए जा रहे कार्यों से बिल्कुल भी संतुष्ट नजर नहीं आए। उन्होंने तुरंत इस पर निर्णय लिया और जिम्मेदार लोगों द्वारा उदासीनता बरतने पर कार्यवाही की ताकि आगे से कोई इस तरह की अनदेखी न करे। कार्रवाई के अंतर्गत उन्होंने मनरेगा अंतर्गत श्रमिकों का कम संलग्नीकरण के संबंध में ग्राम पंचायत निपानिया जाट, इस्लाम नगर, गुनगा, ईटखेड़ी सड़क के सचिव की दो वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए। साथ ही उन्हें भविष्य के लिए समझाइश भी दी। उनके अलावा अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत निपानिया जाट, इस्लाम नगर एवं ईटखेड़ी सड़क के ग्राम रोजगार सहायक को 2000 रुपये के अर्थदंड से दंडित भी किया गया। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से कहा कि कार्यों में इस तरह की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार द्वारा किया जा रहा यह कार्य बेहद महत्वपूर्ण है। इसमें ढिलाई न बरतें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles