उज्जैन। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शिव पार्वती रिसेप्शन का चल समारोह श्री गंगेश्वर महादेव मंदिर एवं नगर कोट महारानी के दरबार से निकाला गया। इसका शुभारंभ आरती के साथ समाज सेवी जगदीश अग्रवाल, सोनू गेहलोत, विवेक जोशी, सत्यनारायण चौहान, विनीता शर्मा, सत्यनारायण खोईवाल, अमेय शर्मा, गब्बर भाटी, अमय आप्टे, विक्रम ठाकुर, सुरेश गिरी ने पालकी का पूजन कर ध्वज उठाकर किया। इस चल समारोह का मुख्य आकर्षण शिव पार्वती के रूप में इंदौर से जयश्री महाकाल ग्रुप डांस अकादमी से बॉलीवुड कलाकार के साथ राजेश सारडा स्टार फोटोग्राफर ने नृत्य की प्रस्तुत दी। बग्घी में बाबा महाकाल का मुखौटा सजाया गया। चल समारोह में राजेश बाथम, दीपिका बाथम के साथ सुरेश बाथम, धर्मेन्द्र राय, रोहित सोलंकी, शेखर असनिया, अनिल खोईवाल, राहुल सोलंकी, अभिषेक सेन, भूपेन्द्र बाथम, मोहित बाथम, अर्पित तराना का जगह-जगह मंचो पर स्वागत किया गया एवं शीला तोमर के भजनों पर जया बाथम के साथ लड़कियां ने नृत्य कर समां बांधा तुषार बाथम मित्र मण्डली द्वारा पूरे चल समारोह की बागडोर संभाली। महिलाओं द्वारा फूलों से फाग उत्सव जैसा माहौल पूरे चल समारोह में खुशी के साथ नाचते हुए गंगा गार्डन पहुंचा। यहां पर बारातियों का स्वागत पुष्प माला से मंगलतिलक निकालकर किया गया। इस अवसर पर इस्पात मंत्री फग्गन कुलस्ते, राज्य मंत्री राजेश अग्रवाल, पं. रमण त्रिवेदी, राजेश अग्रवाल, महेन्द्र कटियार, पंकज अटल, कैलाश विजयवर्गीय द्वारा चल समारोह प्रभारी राजेश बाथम का साफा बांधकर स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया। यह जानकारी राजेश सारड़ा ने दी।