नमो ग्रुप फाउंडेशन अध्यक्ष श्री अशोकजी गुर्जर की पहल पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने युवाओं को तत्काल कोचिंग और ट्रेनिंग उपलब्ध करवाई
देश सेवा के सपने सँजोए सैकड़ों युवा पुलिस व सेना में भर्ती होकर स्वयं को राष्ट्र के प्रति समर्पित करने का भाव लेकर अपने सम्पूर्ण जोश और उत्साह के साथ अपने अपने घरों से निकलते हैं किन्तु उचित मार्गदर्शन के अभाव में इधर उधर भटकनें को मजबूर हो जातें हैं।
ऐसे में यदि कोई रौशनी की हल्की सी किरण भी नज़र आ जाए तो मन प्रफुल्लित हो जाता है। जावरा नगर के ऐसे ही कुछ युवा साथी निकले थे राष्ट्रसेवा की उम्मीद अपनें दिलों में लिए लेकिन जानकारियों और सुविधाओं की कमी के चलते निराश हो गए थे चेतन सिंह सिसोदिया जो कि सेल्फ डिफेंस अकैडमी (जावरा) से हैं उन्होंने नमो ग्रुप फाउंडेशन के बारे में उन्हें अवगत कराया उन्होंने मध्य प्रदेश अध्यक्ष श्री रोशन जी वर्मा से संपर्क किया हमारे प्रदेश के युवा अध्यक्ष श्री रोशन जी वर्मा ने तुरंत नमो ग्रुप फाउंडेशन रतलाम के जिलाध्यक्ष श्री अशोकजी गुर्जर से से संपर्क कराया एवं अशोकजी गुर्जर ने उनकी समस्या को जल्द से जल्द हल करने का
विश्वास दिलाया सभी युवा साथियों को अपने साथ लिया व सीधा रुख किया पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर आपके साथ जिला महामंत्री श्री मुकेशजी परमार एवं जिला प्रवक्ता श्री सुनीलजी निरंजनी भी मौजूद थे। जब पुलिस कप्तान श्री अभिषेकजी तिवारी सर को श्री गुर्जर द्वारा इस स्थिति से अवगत करवाया गया तो उन्होंने तत्काल संज्ञान लेते हुए जावरा कोचिंग सेंटर में बात कर सभी युवाओं को निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था करवा दी साथ ही आपने नमो ग्रुप फाउंडेशन की सेवाभावी कार्यशैली की बहुत प्रशंसा की। इस पुनीत कार्य के लिए सभी ने S.P. सर को ह्र्दय से धन्यवाद देकर जिलाध्यक्ष श्री अशोकजी गुर्जरऔर उनकी पूरी टीम का दिल से आभार व्यक्त किया।
उक्त जानकारी जिला प्रवक्ता सुनीलजी निरंजनी ने दी।