परीक्षा की तैयारी कैसे करें” विषय पर कार्यशाला का आयोजन

0
115

शासकीय महाविद्यालय बड़ौद में दिनांक 16/03/2022 को आगामी परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना प्रकोष्ठ के तत्वाधान में प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ शीतल झा के मार्गदर्शन में “परीक्षा की तैयारी कैसे करें” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि विगत दो वर्षों से कोविड-19 के कारण महाविद्यालय में स्नातक स्तरीय परीक्षाएं ओपन बुक प्रणाली से संपन्न हुई थी। अतः विद्यार्थियों को नियमित परीक्षा प्रणाली से अवगत कराते हुए आगामी स्नातक परीक्षा में विषय वार प्रश्न पत्रों की तैयारी, परीक्षा कॉपी लिखने के तरीके, विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा लिखने में की जाने वाली आम गलतियां व परीक्षा के तनाव से बचने के उपाय इत्यादि पर महत्वपूर्ण जानकारियां विद्यार्थियों के साथ साझा की गई। महाविद्यालय के विषय विशेषज्ञों में डॉ.शीतल झा, श्री गोपाल सोलंकी, डॉ.मीनल मैहना, श्री दुर्गा प्रसाद व डॉ.दीपिका शर्मा द्वारा मुख्य विषयों व आधार पाठ्यक्रमों पर परीक्षा उपयोगी जानकारियां प्रदान की गई। उक्त कार्यशाला में महाविद्यालय प्रभारी डॉ वंदना शर्मा व प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ शीतल झा ने सभी उपस्थित विद्यार्थियों को आगामी परीक्षा में सफल होने की शुभकामनाएं प्रदान की गई। कार्यशाला में समस्त महाविद्यालयीन स्टाफ की उपस्थिति रही व अनेक विद्यार्थियों ने परीक्षा उपयोगी जानकारियों का लाभ लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here