उज्जैन से स्व. हुकमचंद कछवायजी के परिजनों ने राष्ट्रपति श्री कोविंद से की भेंट महामहिम रामनाथ कोविंदजी एवं प्रथम महिला सविता कोविंद ने उज्जैन और कछवाय परिवार से पुराने रिश्तों की याद साझा की


उज्जैन। 15 मार्च मंगलवार को देश के राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद एवं प्रथम महिला सविता गोविंदजी से सांसद स्व. हुकमचंद कछवायजी के परिवार जनों सुनील कछवाय, नरेंद्र कछवाय ने सपत्निक और बच्चों के साथ राष्ट्रपति भवन जाकर सौजन्य भेंट की।
प्रथम महिला सविता गोविंदजी ने पूज्य माताजी रामकुमारी कछवायजी के स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं राष्ट्रपति भवन, मुगल गार्डन दरबार हॉल, अशोका हाल, पूर्व राष्ट्रपतियों की स्मृति में रखें उनके किताबें-सामग्रियों का भी अवलोकन के साथ संग्रहालय को दिखाया।, दोपहर भोजन राष्ट्रपति भवन में करने के पश्चात, पिकाक रेस्ट हाउस में विश्राम किया। महामहिम रामनाथ कोविंदजी एवं प्रथम महिला सविता कोविंद जी ने अपने पुराने रिश्ते कछवाय परिवार के साथ साझा किये एवं महामहिम ने स्व. हुकमचंद कछवायजी के संसदीय कार्यों का उल्लेख किया। कछवाय परिवार ने महामहिम रामनाथ कोविंदजी एवं भारत की प्रथम महिला सविता कोविंदजी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles