जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के लोगों के बीच खूनी संघर्ष
3 लोग घायल, पुलिस ने साधारण धाराओं में किया मामला दर्
उज्जैन। घट्टिया थाना अंतर्गत ग्राम रुणजी में पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर एक ही परिवार के बीच लंबे समय से चले आ रहे हैं। पारिवारिक विवाद में शुक्रवार को एक बार फिर दोनों पक्ष के बीच जमकर विवाद हो गया, जिसमें एक पक्ष के लोगों ने संगमत होकर दूसरे पक्ष के लोगों पर तलवार चाकू, धारिया फर्शी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया पुलिस ने मामले में धारा 323, 294, 506, 34 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम रुणजी निवासी राहुल सिंह, शेर सिंह, राजेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, अरविंद सिंह व मोकम सिंह का अपनी पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर परिवार के ही नीलेश सिंह पिता सुमेर सिंह से काफी लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। निलेश सिंह पुश्तैनी जमीन व अन्य सामानों पर अपना कब्जा में जमाए बैठा है, जिसको लेकर उसके भाइयों वह उसके बीच विवाद चल रहा है। इसको लेकर पूर्व में भी तीन-चार बार मारपीट की गई थी। शुक्रवार को भी आरोपियों ने संगमत हो कर राहुल सिंह, शेर सिंह, राजेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, अरविंद सिंह व मोकम सिंह को अश्लील गालियां देते हुए तलवार धारियों को चाकू से हमला कर दिया, जिसमें राहुल सिंह, शेर सिंह व राजेंद्र सिंह को चोटे आई, जिन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में उपचार दिया जा रहा है। फरियादी ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने आरोपी पक्ष के खिलाफ साधन धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को अभयदान दिया है, जिसको लेकर फरियादी द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई है।