28 से भोपाल के डॉक्टर करेंगे आंदोलन – गांधी मेडिकल कॉलेज में 7वें वेतनमान के एरियर को लेकर करेंगे प्रदर्शन

गांधी मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर आंदोलन के हालात तैयार हो रहे हैं। कॉलेज के डॉक्टर चार साल से सातवें वेतनमान का एरियर ना मिलने से नाराज हैं। चिकित्सकों का आरोप है कि भोपाल संभागायुक्त ने जीएमसी का एरियर रोक रखा है, जबकि उनके अधीनस्थ विदिशा मेडिकल कॉलेज को एरियर का भुगतान हो चुका है। नाराज चिकित्सकों ने विभाग को एरियर भुगतान के लिए 27 मार्च तक का समय दिया है।

बीते मंगलवार हो हुई चिकित्सा शिक्षकों की समान्य सभा में तय किय गया कि तय समय में मांग पूरी ना होने पर 28 मार्च से चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा। इसमें डॉक्टर्स हड़ताल पर भी जा सकते हैं।

मालूम हो कि गांधी मेडिकल कॉलेज में वर्ष 10 अक्टूबर 2019 को जारी सातवें वेतनमान के एरियर का भुगतान अब तक नहीं हुआ है। कॉलेज में प्रतिवर्ष एरियर की राशि 18 करोड़ रुपए से ज्यादा होती है जो चार साल में बढ़कर 72 करोड़ से भी ज्यादा हो गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles