सांची दूध के दाम 4 रु. तक बढ़ा दिए गए हैं। सोमवार से अब फुल क्रीम गोल्ड दूध का आधा लीटर का पैकेट 27 की जगह 29 रु. तो 1 लीटर पैकेट के दाम 53 की जगह 57 रु. होंगे। शनिवार काे भोपाल दुग्ध संघ द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक नए रेट सोमवार से लागू होंगे। एमपी स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के निर्देश पर दुग्ध संघ ने यह निर्णय लिया है। हालांकि जिन उपभोक्ताओं ने अपने अग्रिम कार्ड 16 मार्च से 15 अप्रैल 2022 तक की अवधि के लिए बनवाए हैं उनके लिए इस अवधि में पुरानी दरें ही मान्य रहेंगी।
16 अप्रैल से उन्हें नई दरों पर दूध मिलेगा। सांची घी के दाम भी 500 रु. प्रति लीटर से 520 रु. कर दिए गए हैं। इससे दो साल पहले सांची दूध दो रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ था। नेशनल डेयरी फेडरेशन के पूर्व चेयरमैन सुभाष चंद्र मांडगे के मुताबिक दुग्ध संघ द्वारा किसानों से खरीदे जाने वाले दूध के दाम भी 620 रु. प्रति किलो फेट से बढ़ाकर 660 रु. कर दिए गए हैं। कोऑपरेटिव सेक्टर से जुड़े देश के दो बड़े ब्रांड के दूध के दाम भी बढ़ चुके हैं।