बिजली बिल देखकर पूर्व सांसद के उड़े होश – बिल पर खपत यूनिट 108, 1 लाख 12 हजार से अधिक बिल की राशि, पहले का बकाया 3,885, नेता बोले- बिजली कंपनी से बात करुंगा

राजगढ़ लोकसभा के पूर्व सांसद नारायण सिंह आमलाबे के गांव में स्थित घर का बिजली का बिल 1 लाख 12 हजार से भी ज्यादा आया है। वह भी उस स्थिति में जब खुद उन्हें थमाए गए विद्युत बिल में बिजली की खपत 108 यूनिट दर्ज है। फिर किस कैलकुलेशन के तहत इतनी अधिक राशि का यह बिल उन्हें दिया गया है, यह देखकर वह भी हैरान हैं। लेकिन अब अधिकारी इस मामले में जांच करने की बात कह रहे हैं।

पूर्व सांसद नारायण सिंह आमलाबे के घर का जो कनेक्शन है। वह उनके बेटे राजेंद्र सिंह के नाम पर है। यदि नारायण सिंह आमलाबे की मानें तो वह हर महीने अपना विद्युत बिल जमा करते आए। लेकिन पिछले माह एकाएक जो बढ़ाकर बिल भेजे थे। उसमें 3500 के लगभग उनका बिल आया था। राशि इसलिए बढकऱ आई थी क्योंकि कोविड में जो बिल माफ किए गए थे उन्हें बढ़ाकर भेजा गया। यह चेक करवा ही रहे थे कि इस माह जो बिल भेजा गया वह एक लाख 12000 से भी ज्यादा का है।

वहीं पुराना बकाया 3800 रुपए था। खुद विद्युत मंडल द्वारा जो बिल अब उन्हें दिया गया, वह बिल भी 108 यूनिट का है। ऐसे में किस तरह से यह कैलकुलेशन किया गया और कौन-कौन से चार्ज लगाए गए कि मामूली सी यूनिट होने के बाद भी घरेलू कनेक्शन पर सवा लाख से भी ज्यादा का बिल थमा दिया। हालांकि उन्होंने बिल आने के बाद पूरे मामले में कंपनी के अधिकारियों से चर्चा करने की बात कही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here