आगामी दो अप्रैल को नसरुल्लागंज में नगर का गौरव दिवस मनाया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अनेक जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। कार्यक्रम को हर्षोल्लास से मनाने एवं नसरुल्लागंज को स्वच्छता में पहले पायदान पर लाने के लिए स्थानीय रेस्ट हाउस में सांसद रमाकांत भार्गव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। गौरव दिवस की रूपरेखा के संबंध मे जानकारी देने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनपद पंचायत नसरुल्लागंज के सभाकक्ष में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से वर्चुअल संवाद भी किया। बैठक में नगर के विकास, सौंदर्यीकरण तथा नसरुल्लागंज के हर एक नागरिक को जोड़ने के लिए विस्तार से चर्चा की गई। सांसद श्री भार्गव ने गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए आवश्यक कार्यवाही तथा समय पूर्व तैयारी करने के निर्देश दिए। बैठक में जनप्रतिनिधियों प्रशासकीय अधिकारियों द्वारा अनेक सुझाव दिए गए। बैठक में वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष गुरूप्रसाद शर्मा, रघुनाथ भाटी, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, मारूति शिशिर, कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर, एसपी मयंक अवस्थी, अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोबर, जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह नसरुल्लागंज एसडीएम डीएस तोमर सहित जिले के अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।