उज्जैन/नप्र। मंदिर पर स्वर्णिम भारत मंच के द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी रंगपंचमी पर रापटरोलिया कार्यक्रम किया गया । जिसमें हजारों की संख्या में लोगो ने कृष्ण के आंगन में आकर होली खेली ,महिलाओं व युवतियों ने राधा संग कृष्ण होली खेले गाने पर खूब नाच किया । संत समाज भी इस बार गोपाल मंदिर पर होली खेलने पहुंचा । स्वर्णिम भारत मंच के अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में 6 ठे वर्ष भी रापट रोलिया कार्यक्रम किया गया जिसमें चंदन का लेप ,फूलों व टमाटर की होली खेली गई ।
कार्यक्रम संयोजक जैकी ठाकुर ने बताया की गोपाल मंदिर पर कई वर्षों से होली खेलने की परंपरा चली आ रही थी परंतु कुछ सालों से बंद हो गयी थी स्वर्णिम भारत मंच ने सतत् 6 वर्षो से शुरू किया है ।
मैं कन्हा की हूँ दीवानी …….
रंग बरसे भीगे चुनरवाली ……
द्वारकाधीश गोपल मन्दिर के प्रशासक अजय धाकरे जब पानी की बौछारें उड़ा रहे थे तब डीजे पर मैं कान्हा की दीवानी गीत बज रहा था उस वक्त लड़कियां अपने पांव नही रोक पाई । सुबह 9 बजे से रापट रोलिया शुरू हुआ तो दोपहर 3 बजे तक चलता रहा । कार्यक्रम में सांसद अनिल फिरोजिया बतौर मुख्यातिथि सम्मिलित हुए।