इंदौर में भाजपा नेता के बेटे की हत्या – गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगाई, गाड़ियों में तोड़फोड़ की, पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी तब खुला 7 Km लंबा जाम

इंदौर में बुधवार देर रात भाजपा नेता के बेटे की हत्या कर दी गई। इसके बाद गुस्साए लोगों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया और ट्रक में आग लगा दी। उन्होंने मीडियाकर्मी और पुलिसकर्मियों से मारपीट भी की। क्षेत्र में बढ़ते तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। घटना के बाद भाजपा और कांग्रेस के नेता भी पहुंच गए। किशनगंज के पिगडंबर में हुई घटना के बाद जिला प्रशासन ने चिन्हित आरोपियों के अवैध निर्माण ढहाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। एडीएम पवन जैन और बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन का अमला मौजूद है।

जानकारी के अनुसार किशनगंज के पिगडंबर इलाके में बुधवार देर रात सुजीत ठाकुर अपने दोस्तों के साथ राऊ की होटल से लौट रहा था। वह पास ही हो रही एक बोरिंग के पास पहुंचे। यहां रहने वाले कुलदीप पवार ने धूल कम उड़ाने के लिए कहा। इस पर सुजीत और कुलदीप का विवाद हो गया। सुजीत ने महू से कुछ लोग भी बुलवा लिए। सभी ने मिलकर कुलदीप पर हमला कर दिया। वह भागते हुए फोरलेन तक आ गया। यहां पहले से मौजूद हथियारबंद लोगों ने सुजीत और उसके दोस्तों पर हमला कर दिया। इसमें सुजीत (20) के पेट और सीने में चाकू लगने से मौत हो गई। हमले में पिंटू, वीरेंद्र, मादू चौहान, जगदीश चौहान, कुलदीप पवार और धर्मेंद्र जनवार घायल है। सभी को गंभीर हालत में चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुजीत भाजपा के पूर्व ग्रामीण उपाध्यक्ष उदल सिंह ठाकुर का बेटा है।

घटना के बाद लगा 7 किलोमीटर लंबा जाम

किशनगंज में एक तरफ राऊ तो दूसरी तरफ सोनवाय टोल तक दो घंटे तक करीब 7 किमी लंबा जाम लग गया। रात भर अंधेरे का फायदा उठाकर लोगों की गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। उनसे मारपीट भी की गई। एक ट्रक में आग लगा दी। इसका वीडियो बना रहे लोगों के मोबाइल छीनकर फेंक दिए। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का गोला छोड़ा गया। इसके बाद पुलिस ने जाम को खुलवाया। घटना में पुलिसकर्मी व मीडियाकर्मी भी घायल हुए हैं। देर रात तक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पूरे मामले पर नजर बनाए रहे।

फेक वीडियो चलाने वालों पर होगी कार्रवाई

पिगडंबर में हुई घटना के बाद सोशल मीडिया पर राजस्थान का फेक वीडियो चलाया जा रहा था। जिस पर इंदौर एडीएम पवन जैन ने कहा कि फेक वीडियो चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles